पाकिस्तान में इसाई अल्पसंख्यकों की बढ़ती मुश्किलें: जरांवाला हमले के विशेष सन्दर्भ में

Ashish Shukla
Dr Ashish Shukla is Associate Fellow at MP-IDSA, New Delhi. Prior to joining MP-IDSA, Dr. Shukla was associated with Amity University, Noida where he taught courses in Defence & Strategic… Continue reading पाकिस्तान में इसाई अल्पसंख्यकों की बढ़ती मुश्किलें: जरांवाला हमले के विशेष सन्दर्भ में read more

पंजाब प्रान्त के जरांवाला में इस्लामी चरमपंथियों की भीड़ द्वारा किए गए हमले के तात्कालिक कारण वहाँ तथाकथित रूप से हुई कुरान के अपमान में ढूँढा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से हमलावरों ने इसाई समुदाय के लोगों के घरों और पूजा-स्थलों में लूट-पाट व आगजनी की, वह पाकिस्तान में बढ़ती धार्मिक कट्टरता की ओर संकेत करती है| इसाई अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हुई इस घटना की पाकिस्तान में चौतरफा निंदा तो की जा रही है, लेकिन वहाँ के लोग घटना से जुड़े वाजिब सवालों को उठाने से कतरा रहे हैं| आधिकारिक और गैर-आधिकारिक हलकों में इसे भारत समेत सम्पूर्ण दक्षिण एशियाई क्षेत्र में होने वाली सामान्य परिघटना बताकर पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर हो रही उसकी किरकिरी से बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है|

Keywords: Pakistan